बांका:जिला परिषदसदस्यों की सामान्य बैठक अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने की. बैठक के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 185 सड़कों के निर्माण को लेकरप्रस्ताव पारित किया गया. इसके साथ ही पांच किमी से अधिक और दस वर्ष से पुराने प्राधानमंत्री सड़क योजना से बने सड़कों का चौड़ीकरण एवं मरम्मति कार्य के लिए सूची तैयार की गई. तैयार सूची को देखने के बाद उसकी समीक्षा की गई और सर्वसम्मति से योजना को पारित कर दिया गया.
इसे भी पढ़े:बिहार में लगेगा लॉकडाउन? CM नीतीश कुमार बोले- हर विकल्प पर होगा विचार
पुराने ग्रामीण सड़कों की होगी मरम्मत
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रमंडल प्रथम के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पांच किसी से अधिक और दस वर्ष से पुराने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़कों के चौड़ीकरण एवं मरम्मति के लिए सूची तैयार की गई है. सूची की समीक्षा के बाद सर्वसम्मति से योजना को पारित कर दिया गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ओढ़नी डैम पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गरभातरी पीएमजीएसवाई सड़क से ओढ़नी डैम तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.