बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में 185 ग्रामीण सड़कों को बनाने का प्रस्ताव पारित - construct 185 rural roads in Banka

बांका में जिला परिषद सदस्यों की सामान्य बैठक आयोजित की गई. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 185 सड़कों के निर्माण को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया.

जिला परिषद की सामान्य बैठक
जिला परिषद की सामान्य बैठक

By

Published : Apr 16, 2021, 9:31 AM IST

बांका:जिला परिषदसदस्यों की सामान्य बैठक अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने की. बैठक के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 185 सड़कों के निर्माण को लेकरप्रस्ताव पारित किया गया. इसके साथ ही पांच किमी से अधिक और दस वर्ष से पुराने प्राधानमंत्री सड़क योजना से बने सड़कों का चौड़ीकरण एवं मरम्मति कार्य के लिए सूची तैयार की गई. तैयार सूची को देखने के बाद उसकी समीक्षा की गई और सर्वसम्मति से योजना को पारित कर दिया गया.

इसे भी पढ़े:बिहार में लगेगा लॉकडाउन? CM नीतीश कुमार बोले- हर विकल्‍प पर होगा विचार

पुराने ग्रामीण सड़कों की होगी मरम्मत
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रमंडल प्रथम के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पांच किसी से अधिक और दस वर्ष से पुराने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़कों के चौड़ीकरण एवं मरम्मति के लिए सूची तैयार की गई है. सूची की समीक्षा के बाद सर्वसम्मति से योजना को पारित कर दिया गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ओढ़नी डैम पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गरभातरी पीएमजीएसवाई सड़क से ओढ़नी डैम तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.

इसे भी पढ़े:बिहार : 50 हजार करोड़ के पैकेज से 81 प्रोजेक्ट पर चल रहा काम, भूमि अधिग्रहण बड़ी चुनौती

सौ से अधिक सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित
जिला परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमरा सिंह ने बताया कि बैठक में 15वें वित्त आयोग योजनान्तर्गत वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सभी सदस्यों से प्राप्त टायड और अनटायड मद की योजना की समीक्षा की गई. जिसके बाद योजना को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. बताया गया कि बांका में 17 सड़क, अमरपुर में 18, बेलहर में 14, फुल्लीडुमर में 13, बाराहाट में 19, शंभूगंज में 17, बौंसी में 14, कटोरिया में 19, चांदन में 18 रजौन और धोरैया में 18-18 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया.

बैठक के दौरान मुख्य रूप से डीआरडीए डायरेक्टर महफूज आलम, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रमंडल प्रथम के कार्यपालक अभियंता जीएन दास, जिला परिषद सदस्य अशोक सिंह, रीता देवी, सुमन पासवान, रणवीर यादव, रफीक अंसारी, गिरधारी राय, मनोज सिंह, नरेश यादव सहित अन्य अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details