बांका (बेलहर):बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेलहर पुलिस की ओऱ से थाना क्षेत्र के 601 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया. जानकारी के मुताबिक 601 लोगों पर धारा 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई की गई है. वहीं आने वाले दिनों में लगभग सैकड़ों लोगों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जाएगी. लोगों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है.
बांका: चुनाव से पहले पुलिस अलर्ट, 601 वांछित लोगों के खिलाफ की गई निषेधात्मक कार्रवाई
चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. इलाके में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए स्थानीय पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर इस बार पुलिस की कड़ा रुख देखा जा रहा है. चुनाव को शांतिपूर्ण और भय मुक्त वातावरण में कराने के लिए प्रशासन हर एक पहलू को काफी बारीकी से देख रहा है. बांका के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेलहर में चुनाव कराना पुलिस के लिए एक चुनौती रहती है. इसके लिए पुलिस की ओर से पहले से ही क्षेत्र के सभी वांछित अभियुक्त, नक्सली, अपराधी, मनचले, शराबी और दबंग प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध धारा 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई करते हुए बॉन्ड डाउन करा रही है.
एक्शन में पुलिस-प्रशासन
बता दें कि हर बार की अपेक्षा इस साल बड़े पैमाने पर निषेधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है. 601 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है. जिसमें लगभग 250 लोगों से बॉन्ड डाउन कराया गया है. अन्य को नोटिस तामिला करा दी गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में कराना पुलिस-प्रशासन का लक्ष्य है. क्षेत्र में नक्सल गतिविधि के साथ-साथ राजनीतिक अपराध कर्मियों पर भी नजर रखी जा रही है.