बांका: शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन को सम्मानित किया. प्रिंसिपल सुमन विपरीत परिस्थितियों में भी लड़कियों के बीच शिक्षा की अलख जगाने के लिए हमेशा प्रयासर्त रही हैं. बांका में पहला उन्नयन विद्यालय बनने में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है.
विद्यालय में है जिले का सबसे पहला स्मार्ट क्लास
जिले के छोटे से प्रखंड चांदन में स्थित यह स्कूल में जिले का सबसे पहला स्मार्ट क्लास है. इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय चांदन में वह 9 जनवरी 2010 को अपना योगदान देना प्रारंभ किया था. लेकिन विद्यालय को सिर्फ कागजों पर चलते देख उन्हें घुटन महसूस होती थी. जिसके बाद उन्होंने जिले के शिक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर स्कूल के बेहतरी के लिए कार्य किया. इससे पहले वह झारखंड के डीएवी स्कूल ललपनियां में जूनियर सेक्शन इंचार्ज के रूप में कार्यरत थी.