बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में CM नीतीश के आगमन की तैयारी, अधिकारियों ने लिया जायजा - चांदन नदी तट का जायजा

बांका के अमरपुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम पुराने भवनों के अवशेषों का निरीक्षण करेंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी

By

Published : Dec 9, 2020, 2:04 PM IST

बांका(अमरपुर):जिले के अमरपुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया. डीडीसी रविप्रकाश ने अधिकारियों के साथ अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरिया गांव स्थित चांदन नदी के तट पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीडीसी ने कर्मियों को कई दिशा- निर्देश दिये.

CM के आगमन की तैयारी
बता दें आगामी 11 दिसम्बर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भदरिया गांव स्थित चांदन नदी तट पर आने की संभावना जतायी जा रही है. जिसको लेकर तट पर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम पुराने भवनों के अवशेषों का निरीक्षण करेंगे. वहीं, तैयारीयों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को डीडीसी स्वंय चांदन नदी के तट पर पहुंचे.

इनकी रही मौजूदगी
वहीं, इस मौके पर अपर समाहर्ता जयशंकर प्रसाद, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ स्वाति कृष्णा, कृषि अधिकारी सतीशचन्द्रा, अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे. मौके पर मौजूद अधिकारियों को डीडीसी ने जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details