बांका (कटोरिया): नक्सल प्रभावित कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर आगामी 28 अक्टूबर को मतदान होगा. क्षेत्र के सभी 368 बूथों पर चुनाव सामग्रियों के साथ मतदान कर्मियों को भेज दिया गया है. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 59 हजार मतदाता चुनावी मैदान में डटे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे. यहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान होगा.
राजद व भाजपा के बीच सीधी टक्कर
कटोरिया विधानसभा सीट से पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. इसमें चार महिला प्रत्याशी शामिल हैं. यहां राजद और भाजपा प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा है. चुनावी मैदान में डटे प्रत्याशियों में राजद से स्वीटी सीमा हेंब्रम, भाजपा से डॉ. निक्की हेंब्रम, झामुमो से अंजला हांसदा, अपना विकास पार्टी से एतवारी टुडू और जन अधिकार पार्टी से रोजमेरी किस्कू चुनाव लड़ रहे हैं.
मतदान के दिन चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम रहेगा. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी. साथ ही नक्सल प्रभावित, जंगली और पहाड़ी इलाकों में घुड़सवार दस्ता भी गश्ती करते रहेंगे- प्रेमचंद सिंह, एसडीपीओ, बेलहर पुलिस अनुमंडल