बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020ः नक्सल प्रभावित कटोरिया विस सीट पर तैयारी पूरी, अर्धसैनिक बलों की तैनाती - Bihar Election 2020

बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.

Katoria
Katoria

By

Published : Oct 27, 2020, 3:21 PM IST

बांका (कटोरिया): नक्सल प्रभावित कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर आगामी 28 अक्टूबर को मतदान होगा. क्षेत्र के सभी 368 बूथों पर चुनाव सामग्रियों के साथ मतदान कर्मियों को भेज दिया गया है. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 59 हजार मतदाता चुनावी मैदान में डटे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे. यहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान होगा.

राजद व भाजपा के बीच सीधी टक्कर
कटोरिया विधानसभा सीट से पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. इसमें चार महिला प्रत्याशी शामिल हैं. यहां राजद और भाजपा प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा है. चुनावी मैदान में डटे प्रत्याशियों में राजद से स्वीटी सीमा हेंब्रम, भाजपा से डॉ. निक्की हेंब्रम, झामुमो से अंजला हांसदा, अपना विकास पार्टी से एतवारी टुडू और जन अधिकार पार्टी से रोजमेरी किस्कू चुनाव लड़ रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

मतदान के दिन चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम रहेगा. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी. साथ ही नक्सल प्रभावित, जंगली और पहाड़ी इलाकों में घुड़सवार दस्ता भी गश्ती करते रहेंगे- प्रेमचंद सिंह, एसडीपीओ, बेलहर पुलिस अनुमंडल

बुधवार को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर मंगलवार को क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियों ने फ्लैग मार्च भी किया.

कोविड कीट के साथ मेडिकल टीम तैनात
कोविड-19 काल में हो रहे बिहार चुनाव 2020 में सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम कोविड कीट के साथ तैनात रहेंगे जो बूथ पर पहुंचने वाले सभी मतदाताओं का स्क्रीनिंग करेंगे. मतदाताओं को मास्क, ग्लब्स व सैनेटाइजर भी दी जाएगी.

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव बड़ी चुनौती
कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित और सुदूरवर्ती इलाकों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य को संपन्न कराना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. हालांकि क्षेत्र के सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का दावा भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details