बांका:बिहार विधान परिषद के कोसी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव 2020 को लेकर समाहरणालय सभागार में सभी पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रशिक्षण दिया गया.
बांका: वोटिंग की तैयारियों पर मंथन, पीठासीन पदाधिकारियों को दी ट्रेनिंग - निर्वाचन अधिकारियों ने कसी कमर
बांका में बिहार विधान परिषद के कोशी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव 2020 को लेकर समाहरणालय सभागार में सभी पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण दिया.
निर्वाचन अधिकारियों ने कसी कमर
प्रशिक्षण में बताया गया कि पीठासीन पदाधिकारी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने के कम से कम 1 घंटा पहले पहुंच जाएंगे. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच होना है. मतदान केंद्र पर आयोग द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि के अलावा अनाधिकृत रूप से किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. शाम 5 बजे के बाद उन ही मतदाताओं का मतदान कराया जाएगा जो मतदान खत्म होने तक पंक्ति में लगे हुए होंगे.
चुनाव की तैयारियां पूरी
पीठासीन पदाधिकारी वैधानिक और गैर-वैधानिक दो तरह के पैकेट तैयार कराएंगे. इन पैकेट के अंदर सात-सात प्रकार के अलग-अलग लिफाफे तैयार किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त एक तीसरा पैकेट भी तैयार होगा जिसमें 6 प्रकार के लिफाफे होंगे. पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा, पेपर सील लेखा, पीठासीन का घोषणा पत्र को बिना सील किए ही तैयार रखेंगे. पीठासीन पदाधिकारी मतदान के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा मामलों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.