बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में मंदार महोत्सव की तैयारी शुरू, नावार्ड हाट होगा मुख्य आकर्षण का केंद्र

मंदार महोत्सव में सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी होता है, जो 1940 से लगातार जारी है. इस बार रूफ टॉप वेजिटेबल कल्टीवेशन और नावार्ड के सहयोग से लगने वाला नावार्ड हाट मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा.

banka
प्रदर्शनी

By

Published : Jan 3, 2020, 3:02 PM IST

बांका: जिले के बौंसी स्थित पूर्वी बिहार के ऐतिहासिक और पौराणिक मंदार में 14 जनवरी से मंदार महोत्सव की शुरुआत की जाएगी. इस मंदार महोत्सव में बिहार सहित अन्य राज्यों के लोग भी पहुंचते हैं. प्रशासनिक स्तर पर 3 दिनों तक इस मेले का आयोजन किया जाता है. वहीं, स्थानीय लोगों के सहयोग से यह मेला 26 जनवरी तक चलता है.

काफी समय से लग रहा मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी
मंदार महोत्सव में सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी होता है, जो 1940 से लगातार जारी है. इस बार रूफ टॉप वेजिटेबल कल्टीवेशन और नावार्ड के सहयोग से लगने वाला नावार्ड हाट मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. पुराने समय में लोग इसे मीना बाजार के नाम से पुकारते थे. समय के साथ-साथ मुनेश्वर प्रदर्शनी में कई बदलाव देखने को मिले. पहले यह बांका और भागलपुर तक ही सिमटा हुआ था. अब इसका पैमाना बिहार सहित अन्य राज्यों तक फैल गया है.

पेश है रिपोर्ट

किसानों के लिए खास है कृषि प्रदर्शनी
इस प्रदर्शनी में बिहार के विभिन्न जिलों सहित झारखंड, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के किसान अपने खेतों में उगाए गए बेहतर किस्म के कृषि उत्पाद लेकर यहां पहुंचते हैं. बेहतर कृषि उत्पाद के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से किसानों को सम्मानित भी किया जाता है. कृषि प्रदर्शनी को किसानों के लिए उपयोगी बनाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है.

यह भी पढ़ें-गयाः दलाई लामा का प्रवचन सुनने पहुंचे 47 देशों से 35 हजार बौद्ध श्रद्धालु

युद्ध स्तर पर चल रहा है काम
मंदार महोत्सव के लिए जिला प्रशासन की ओर से युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. स्थानीय शेखर सिंह ने बताया कि इस बार बांका डीएम कुंदन कुमार के विशेष पहल पर किचन गार्डन लगवाया गया है. साथ ही कृषि प्रदर्शनी के भवन की पुताई का भी कार्य चल रहा है. वहीं, स्थानीय अभिषेक कुमार ने बताया कि मंदार महोत्सव को वे बचपन से देखते आ रहे हैं. इस बार डीएम के पहल पर फूल-पौधे, हाथी, चक्र सहित अन्य सामग्री लगाकर सुसज्जित किया गया है. पहले मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी का आयोजन शेड में होता था. अब इसके भवन को आकर्षक लुक देकर भवन का पक्कीकरण कर दिया गया है.

सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका

रूफ टॉप वेजिटेबल कल्टीवेशन का लगाया जाएगा प्रदर्शनी
जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि हर साल कृषि प्रदर्शनी में किसानों के लिए कुछ नया लाने का प्रयास किया जाता है. इस बार किसानों के लिए रूफ टॉप वेजिटेबल कल्टीवेशन का प्रदर्शनी लगाया जाएगा. साथ ही किसानों को इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा. इससे किसान अपने घरों के छत पर खेती कर सकेंगे.

नावार्ड हाट रहेगा विशेष आकर्षण का केंद्र
कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस बार कृषि प्रदर्शनी में नावार्ड हाट विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. नावार्ड के सहयोग से यह हाट लगाया जाएगा. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आकर कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे और उस उत्पाद की खेती करने के तरीकों से भी अवगत कराएंगे. कृषि उत्पाद की प्रदर्शनी के दौरान इसकी बिक्री भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details