बांका: बिहार के बांका जिले के धोरैया प्रखंड ( Dhoraiya Block of Banka District) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( PHC ) में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) की प्रसव के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने पीएचसी पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. नाराज मृतक महिला के घरवालों ने सामुदायिक केंद्र में जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें-मूसलाधार बारिश में चांदन प्रखंड का जमुनी पुल ध्वस्त, 5 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित
दरअसल, धोरैया प्रखंड में स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बड़ी लापरवाही देखने को मिली. प्रसव कराने पहुंची महिला की प्रसव के बाद अत्याधिक ब्लीडिंग के चलते देर रात मौत हो गई. मृत महिला की पहचान धोरैया थाना के क्षेत्र के गोनरचक गांव की 22 वर्षीय महिला अंजली कुमारी के रूप में हुई है.
महिला की मौत की खबर गांव पहुंचते ही सैकड़ों ग्रामीण धोरैया अस्पताल पहुंच गए. ग्रामीण अस्पताल में हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए और डीएम और सीएस से दोषियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने की मांग करते रहे. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को महिला प्रसव कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया आई थी.