बांका: पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन चल रहा है. लॉकडाउन के दौरान बच्चे अगर घर पर बोर हो रहे हैं, तो उनके लिए डाक विभाग ने एक अनूठी पहल की है. दरअसल, डाक विभाग में बच्चों के लिए निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता लेकर आया है. इस प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर कैटेगरी बनाया गया है. जिसमें 15 वर्ष से अधिक तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं.
लॉकडाउन में बांका डाक विभाग की अनूठी पहल, पत्र लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता का करा रहे आयोजन
10 मई से इसकी शुरुआत हुई है. सीनियर और जूनियर वर्ग के बच्चे 1 जून तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं.
10 मई से हो चुकी है शुरुआत
प्रधान डाकघर बांका के डाकपाल घनश्याम साह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान डाक विभाग ने चिट्ठी लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत 10 मई से हो गई है. इसका थीम 'घर में रहें सुरक्षित रहें, अपनों को अपनी बात कहें, एक पत्र लिखें और पेंटिंग प्रतियोगिता में कल्पनाओं को दे पंख करें पेंटिंग' पर की जाएगी. प्रतिभागी एक जून तक ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं. जूनियर को 500 और सीनियर को एक हजार शब्द में पत्र लिखना होगा. डाकपाल ने बताया कि इसका उद्देश्य गुम होती पत्र लेखन और पेंटिंग कला को जीवंत बनाए रखना तथा लॉकडाउन के इस घड़ी में अपने रचनात्मक कार्यों को सही दिशा देना है.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया जाएगा पुरस्कृत
डाकपाल साह ने बताया कि प्रथम से पंचम तक आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में एक हजार से लेकर पांच हजार दिए जाएंगे. इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे. ऑनलाइन के माध्यम से प्रतिभागी अपने फाइल का पीडीएफ या एमएस वर्ड बनाकर ईमेल कर सकते हैं. ऑफलाइन माध्यम से शामिल होने वाले बच्चे किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर जमा कर सकते हैं.