बांकाः लोकसभा चुनाव में इस बार बांका संसदीय क्षेत्र से 20 प्रत्याशी मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला लेने का समय आ गया है. बांका के मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बांका के 20 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
मतदाताओं का कहना है इस बार वोट वो विकास के नाम पर देंगे. ताकि जिले का विकास करें.
बांका में कुल मतदातओं की संख्या 16 लाख 96 हजार 533 हैं. बांका जिले के पांच अमरपुर, कटोरिया, बेलहर, विधानसभा क्षेत्र के अलावे भागलपुर जिले के सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. जहां मतदान सुचारू रूप से चल रहा है.
सुरक्षा का है पुख्ता इंतजाम
मतदान करने आये मतदाताओं ने कहा कि इस बार की सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही अच्छी है. शहरी क्षेत्रों में भी सुरक्षाकर्मी काफी संख्या में मौजूद हैं. मतदाताओं का कहना है इस बार वोट वो विकास के नाम पर देंगे. ताकि जो उम्मीदवार यहां से जीते, वह जिले का विकास करे.