बांका: जिले के चांदन प्रखंड में एक एएसआई की सूझबूझ काम आई. उसकी इस समझदारी की सभी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, देवघर जा रही एक महिला कांवड़िया का सामान चोरी हो गया,जिसके बाद महिला रोने-बिलखने और हंगामा करने लगी. मौके पर तैनात एएसआइ बाबूलाल राम ने उस महिला को नकद 500 रुपये देकर वहां से रवाना किया.
जब रोती बिलखती महिला कांवड़िया को पुलिसकर्मी ने पकड़ाया 500 का नोट
थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि इस घटना के बाद फोटोग्राफरों को कड़ी हिदायत दी जाएगी. फिर भी अगर सुधार नहीं हुआ तो फोटोग्राफी बन्द कर दी जाएगी.
क्या है मामला
दरअसल, भभुआ जिला के कोशाली निवासी पीड़ित महिला आरती देवी अपने अन्य सात महिला साथी और चार बच्चों के साथ जल लेकर देवघर जा रही थी. इसी बीच गोड़ियारी नदी पहुंचने पर वह फोटो खिंचवाने लगी. फोटोग्राफर ने सामान पानी में भींगने की बात कह कर उसे बगल में रखवा दिया. जब वह फोटो खिंचवाकर आयी तो उसका सामान गायब था. पीड़ित महिला कांवड़िया के बैग में 4000 नकद के अलावे अन्य सामान था. इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगी, जिससे बड़ी संख्या में कांवड़िया जमा हो गए. बड़ी मुश्किल से मौके पर तैनात एएसआइ के द्वारा मामले को रफा-दफा किया गया.
'फोटोग्राफरों को दी जाएगी कड़ी हिदायत'
बता दें कि इससे पूर्व भी उसी नदी से एक महिला का सामान गायब हो चुका है. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि इस घटना के बाद फोटोग्राफरों को कड़ी हिदायत दी जाएगी. फिर भी अगर सुधार नहीं हुआ तो फोटोग्राफी बन्द कर दी जाएगी.