बांका: बिहार के बांका में एक बार फिर बालू तस्कर पुलिस वालों पर हावी हो गए हैं. रजौन थाना क्षेत्र के कटियामा में सोमवार की देर रात बालू तस्करों (Sand Smuggling in Banka) ने पुलिस टीम पर हमला (Police Team Attacked in Banka by Sand Mafia) कर दिया. इस घटना में दो पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं. पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. हमलावर जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा ले गये.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने अवैध बालू लदे हाईवा और ट्रैक्टर को किया जब्त, चालक मौके से फरार
जब्त ट्रैक्टर लाने के दौरान हमला: लाने के जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस बल के साथ प्रतिबंधित रामपुर बालू घाट पर छापेमारी की. इस दौरान बालू तस्करों में हड़कंप मच गया. पुलिस को देखकर कई बालू तस्कर ट्रैक्टर को लेकर भाग निकले. इस दौरान पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को मौके से जब्त कर लिया. ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा. जब्त ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा थाना लाया जा रहा था. ट्रैक्टर के पीछे रजौन पुलिस की गाड़ी आ रही थी.