बांका(रजौन): अवैध बालू उत्खनन को लेकर पुलिस प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. रजौन पुलिस ने इसी कड़ी में बुधवार को बालू के साथ एक ट्रैक्टर को जब्त किया है.
ट्रैक्टर का चालक फरार
पुलिस ने बुधवार को सिंहनान पंचायत अंतर्गत चांदन नदी के पूर्वी तट पर अवस्थित अमदाहा प्रतिबंधित बालू घाट से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. जबकि चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.
थाना क्षेत्र के शराब फैक्ट्री रायपुरा भाया धोबीडीह और टेकनी भाया सिंहनान के रास्ते बालू माफियाओं का कारोबारियों द्वारा पासिंग गिरोह के सहयोग से गाड़ी चांदन नदी में प्रवेश करती है और पुन: उसी रास्ते नवादा बाजार और धनकुंड थाना होते अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल जाती है.
ये भी पढ़ेंःमंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज, डिप्टी सीएम दिल्ली के लिए रवाना
माफिया पुलिस को देते हैं चकमा
मुख्य सड़क पर चढ़ने के पूर्व बालू माफिया वाहनों पर तिरपाल ढंककर रस्सी से बांध देते है, ताकि प्रशासन को वह चालान पर ढ़ोने वाले अन्य वाहन की तरह दिखे. थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि सभी प्रतिबंधित बालू घाट पर लगातार छापेमारी की जा रही है.