बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: छात्राओं की जिद के आगे झुका प्रशासन, प्रधान शिक्षक और आदेशपाल को किया गया रिहा

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में छात्राओं ने आक्रोशित होकर थाना का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. वे अपने प्रधान शिक्षक और कर्मी की रिहाई की मांग पर अड़ी रहीं.

नारेबाजी करतीं छात्राएं

By

Published : Oct 19, 2019, 3:24 PM IST

बांका:बेलहर में आखिरकार प्रशासन को छात्राओं की जिद और आक्रोश के सामने झुकना पड़ा. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेलहर से गिरफ्तार कर थाना लाए गए प्रधान शिक्षक संतोष कुमार दास और आदेशपाल उमेश दास को पुलिस ने रिहा कर दिया है.

बता दें कि पुलिस उन्हें उस वक्त स्कूल से गिरफ्तार कर थाने ले गई थी जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा समाप्त हो गई. यह कार्रवाई प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं की उस प्रतिक्रिया के एवज में की गई जिसमें छात्राओं ने विद्यालय की मान्यता रद्द किए जाने के निर्णय के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए.

नीतीश कुमार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करतीं छात्राएं

छात्राओं की जिद के आगे झुका प्रशासन
पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में छात्राओं ने आक्रोशित होकर थाना का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. बाद में छात्राओं ने बेलहर चौक पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि अधिकारियों ने उन्हें समझाने बुझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन वे अपने प्रधान शिक्षक और कर्मी की रिहाई की मांग पर अड़ी रहीं. अंत में छात्राओं की जिद और मांग के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा. उन्होंने प्रधान शिक्षक और आदेशपाल को छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details