बांका: जिले के कटोरिया जंगल में एक साथ दो लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मौका-ए-वारदात पर छानबीन कर रही है.
बरामद लाशों में एक शव महिला का और एक पुरुष का है. सोमवार को कटोरिया थाना क्षेत्र के आरपत्थर इलाके में स्थित तेलियामारण जंगल में दोनों शवों को सुबह के समय स्थानीय लोगों ने देखा. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
तो क्या वज्रपात से हुई मौत?
लोगों में इस बात की चर्चा है कि हो ना हो एक दो दिन पहले जंगल से गुजरने के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर दोनों की मौत हुई हो. मौत दो दिन पहले होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, इस दोनों की हत्या हुई है. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
हुई शिनाख्त
पुलिस के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम के लिए जाने के क्रम में दोनों शवों की पहचान हुई. शवों की पहचान, कटोरिया थाना के चौकीदार राजेंद्र यादव के मंझले भाई शालिग्राम यादव (60 वर्ष) और भाभी गुजरी देवी (55वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों कटोरिया थाना क्षेत्र के सुपाहा गांव के रहने वाले थे. जो गत शनिवार 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे ही घर से निकले थे. लेकिन वापस नहीं लौटे. परिजन अपने स्तर से खोजबीन में जुटे थे. सोमवार की सुबह जब शव को बांका में पोस्टमार्टम के लिए खोला गया, तो चौकीदार ने शवों की शिनाख्त की अपने लापता भाई और भाभी के रूप में की.