बांका:जिले की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया है. इसी सिलसिले में बौसी थाना अन्तर्गत एक पिकप वैन से 797 बोतल शराब भागलपुर हंसडीहा मार्ग से बरामद किया. वहीं, दूसरी ओर चांदन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने भी जांच के दौरान 500 बोतल शराब बरामद किया. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया.
बांका: वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - शराब बरामद
बांका पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. जिसके लिए पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बौसी पुलिस की टीम को इस बड़ी सफलता के लिए पुरस्कृत करने की बात कही है.
497 बोतल शराब बरामद
बौसी थानाध्यक्ष रंजीत कुंमार यादव की ओर से पुलिस अधीक्षक के आदेश से बौसी भागलपुर पथ पर वाहन जांच कर रहे थे. इसी वक्त झारखंड की ओर से आ रही एक पिकप वैन से 407 वाहन जांच करने पर उससे कई पेटियों में बन्द कुल 497 बोतल शराब मिला. जिसके चालक दीपक कुमार चास बोकारो निवासी को गिरफ्तार किया गया.
'पुलिस टीम को करेंगे पुरस्कृत'
वहीं, दूसरी ओर चांदन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने भी वाहन जांच के दौरान दर्द मारा चेक पोस्ट पर एक सफेद रंग के अंदर कार से 500 बोतल शराब बरामद किया. जिसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. कार चालक हृदय कुमार दास बांका जिले के खेसर थाना के शंभुगंज निवासी बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बौसी पुलिस की टीम को इस बड़ी सफलता के लिए पुरस्कृत करने की बात कही है.