बांका:लॉकडाउन (Lockdown) अवधि के दौरान बांका पुलिस ने 54 लाख से अधिक राजस्व की वसूली वाहन चेकिंगऔर दो लाख से अधिक की वसूली मास्क चेकिंग अभियान चलाकर की है. हालांकि जिले में लॉकडाउन-4 लागू है. इसमें कुछ रियारतें भी दी गई हैं. अब बाजार दो बजे बंद हो रही है.
इसे भी पढ़ेंःमुंगेर गोलीकांड: हाईकोर्ट के आदेश पर बड़ा एक्शन, 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
दुकानों को किया गया सील
इसके बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कड़ाई बरती जा रही है. लगातार वाहन और मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. दुकानों को सील भी किया गया है.
"लॉकडाउन के दौरान बांका सहित जिले भर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सड़कों पर बेवजह और बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों पर भी कड़ाई से कार्रवाई की जा रही है. यह सब कुछ लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए किया गया है. एसपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जुर्माने के तौर पर अब तक 18,565 वाहनों से 54,46,500 रुपये की वसूली की गई है"- अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी
चेकिंग करते पुलिस अधिकारी सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
शुक्रवार को भी 775 वाहनों से एक लाख 30,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. शनिवार का डाटा देर शाम तक आने की उम्मीद है. वहीं 4 हजार 84 बगैर मास्क पहने लोगों से 2 लाख 4 हजार 202 रुपये वसूल की गई है. इसके अलावा लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पाबंदियों का उल्लंघन करने वाले 9 दुकानों को सील कर दिया गया है.
लॉकडाउन का सख्ती से पालन
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में लॉकडाउन का अभी सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लॉकडाउन-4 में दुकान खोलने के समय में कुछ रियायत दी गई है. पहले सुबह 10 बजे तक का समय था. अब दोपहर दो बजे तक बाजार में दुकानें खुली रहेंगी. लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके साथ सख्ती भी बरती गई.
सरकार का अब भी स्पष्ट आदेश है कि बिना कारण के कोई सड़क पर नहीं घूमे. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिले के तमाम सड़कों से लेकर चौक-चौराहों पर पुलिस जवान मुस्तैद हैं.