बांका :जिले में अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. बावजूद इसके, शराब माफियाओं का मनोबल सातवें आसमान पर है. ताजा मामला जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र का है. यहांं पुलिस ने 108 बोतल विदेशी शराब के साथ ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. शराब ले जाने में प्रयुक्त ऑटो को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है.
108 बोतल विदेशी शराब बरामद
पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि पुलिस अपने नियमित गश्त पर थी. इसी दौरान झारखंड के गोड्डा की तरफ से आ रही ऑटो विक्रमपुर पुल से आगे तेजी से आती हुई दिखी. ऑटो चालक की नजर जब पुलिस वाहन पर पड़ी तो वो गाड़ी से उतरकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस बल ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तालाशी के बाद ऑटो से 108 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी हुई है.
बांका : 108 बोतल विदेशी शराब के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार - police at work
पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि तलाशी के क्रम में ऑटो में बने तहखाने से 375 एमएल विदेशी ब्रांड की 108 बोतल शराब बरामद हुई हैं. ऑटो चालक को भी शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
कटिहार
अमरपुर के तेतरिया का रहने वाला है शराब तस्कर
थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो की तलाशी के क्रम में ऑटो में बने तहखाने से 375 एमएल का दो विदेशी ब्रांड के 108 बोतल शराब बरामद हुई है. ऑटो चालक को भी शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया चालक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी बलराम कुमार के रूप में हुई है. चालक के खिलाफ शराब तस्करी के आरोप में केस दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.