बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका : राइस मिल पर छापा, 680 बोरा कालाबाजारी का चावल बरामद - पुलिस ने राइस मिल पर मारा छापा

लॉकडाउन के बीच कालाबाजारी का भी मामला सामने आया है. यहां धंधेबाद राशन को स्टॉक करके रख रहे हैं ताकि वक्त आने पर अधिक मुनाफा कमा सके.

police
police

By

Published : Apr 9, 2020, 11:19 PM IST

बांका: लॉकडाउन के दौरान जहां सरकार गरीब परिवारों को भुखमरी से बचाने के लिए अनाज के मुफ्त वितरण के साथ अन्य तरह की व्यवस्थाएं कर रही है वहीं कालाबाजारी और अनाज को छिपा कर रखने की खबर के बाद बौसी के एक राइस मिल में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में चावल जब्त किया गया है.

छापा मारने पहुंची पुलिस

मालिक से लेकर सभी कर्मचारी फरार
जिले के बौसी पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह को किसी ने गुप्त सूचना दी कि बौसी के श्याम बाजार स्थित भगवती राइस मिल में भारी मात्रा में चावल कालाबाजारी के लिए रखा गया है. सूचना पर इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह, अंचलाधिकारी गोपीनाथ मंडल, थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव और आपूर्ति पदाधिकारी उमाकांत शर्मा द्वारा भगवती राइस मिल पर छापेमारी की गईं सभी कर्मचारी के फरार होने के कारण गोदाम का ताला तोड़कर कार्रवाई करनी पड़ी.

जब्त किया गया चावल
गोदाम खोलने पर उसमें 50 किलो वजन का 458 बोरा चावल, 25 किलो वजन का 122 बोरा चावल और 25 किलो वजन का 122 बोरा चावल का पैकेट बरामद किया गया. रेड के दौरान मिल मालिक सनोज चौधरी सहित सभी कर्मी फरार थे, जिससे समुचित पूछताछ नहीं की जा सकी. सभी चावल को सील कर दिया गया.

कालाबाजारी के लिए रखे गए चावल जब्त

छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि उसी राइस मिल में रजौन के भी कई बोरे बरामद किए गए हैं. अनुमान है कि दोनों मिल मालिक की मिलीभगत से इस प्रकार का चावल जमा करके रखा गया था. पदाधिकारियों ने बताया कि अनाज को संबंधित सारे कागजात की मांग की जाएगी और समुचित कागजात मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details