बांका: लॉकडाउन के दौरान जहां सरकार गरीब परिवारों को भुखमरी से बचाने के लिए अनाज के मुफ्त वितरण के साथ अन्य तरह की व्यवस्थाएं कर रही है वहीं कालाबाजारी और अनाज को छिपा कर रखने की खबर के बाद बौसी के एक राइस मिल में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में चावल जब्त किया गया है.
मालिक से लेकर सभी कर्मचारी फरार
जिले के बौसी पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह को किसी ने गुप्त सूचना दी कि बौसी के श्याम बाजार स्थित भगवती राइस मिल में भारी मात्रा में चावल कालाबाजारी के लिए रखा गया है. सूचना पर इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह, अंचलाधिकारी गोपीनाथ मंडल, थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव और आपूर्ति पदाधिकारी उमाकांत शर्मा द्वारा भगवती राइस मिल पर छापेमारी की गईं सभी कर्मचारी के फरार होने के कारण गोदाम का ताला तोड़कर कार्रवाई करनी पड़ी.