बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आचार संहिता का असर, देर रात तक पुलिस अधिकारियों ने शहर से हटवाए पोस्टर - लोकसभा चुनाव

आचार संहिता लागू होते ही कुछ संगठनों ने तो खुद ही बैनर और पोस्टर हटा दिए. जबकि कुछ पार्टियों के बैनर अभी भी शहर के चौक-चौराहों पर नजर आ रहे थे.

आचार संहिता का असर

By

Published : Mar 12, 2019, 8:18 AM IST

बांका: लोकसभा चुनावों की तारिखों का एलान होते ही सभी राजनीतिक दल अपनेःअपने तरिके से प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. वहीं चुनावों की घोषणा के साथ ही देशभर में आचार संहिता भी लागु कर दी गई. इसके बाद बांका जिले में देर रात अधिकारी शहर में लगे पोस्टर हटाने में जुट गए.

देर रात हटवाए गए बैनर

आचार संहिता लागू होते ही कुछ संगठनों ने तो खुद ही बैनर और पोस्टर हटा दिए. जबकि कुछ पार्टियों के बैनर अभी भी शहर के चौक-चौराहों पर नजर आ रहे थे. जिनको हटाने का काम सोमवार देर रात पुलिस ने किया.

बांका पुलिस ने चलाया अभियान
  • बांका के बीडीओ विजय चंद्र, सीओ सुजीत कुमार और बांका थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा की अध्यक्षता में हटवाए गए पोस्टर.
  • बड़ी संख्या में मौजूद रहा पुलिस बल.
  • गांधी चौक से शुरू हुआ पोस्टर हटवाने का सिलसिला.
  • इस दौरान भाजपा और राजद, जदयू , कांग्रेस के अलावा भी बड़ी संख्या में सभी दलों के पोस्टरों को फाड़ा गया.
    बीडीओ के नेतृत्व में चला अभियान

चुनाव आयोग की घोषणा के बाद ही सभी दलों के लिए आचार संहिता लागु हो गई थी. शहर से पोस्टर, बैनर हटवाने के बाद कोई राजनीतिक दल फिर से बैनर लगवाता है तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कर उसकेल खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details