बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस अधिकारियों ने किया जागरुकता दौड़ का आयोजन, अधिकारियों के साथ दौड़े कटोरियावासी

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कटोरिया में पुलिस अधिकारियों ने जागरुकता दौड़ का आयोजन किया. लोगों से ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की अपील की गई.

जागरुकता दौड़
जागरुकता दौड़

By

Published : Feb 10, 2021, 2:32 PM IST

बांका(कटोरिया): सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर कटोरिया बाजार में पुलिस प्रशासन की ओर से जागरूकता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ट्रैफिक रूल्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों और युवाओं ने भी दौड़ लगाया.

ट्रैफिक रूल्स की दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों को ट्रैफिक रूल्स का अनुपालन करते हुए अपनी जान की सुरक्षा करने का संदेश दिया गया. इस क्रम में बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट बांधने, बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने सहित कई अहम जानकारियां भी बांटी गयी.

ये भी पढ़ें-बिहार में ऐसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था? रिटायर्ड शिक्षकों की सेवा लेगी नीतीश सरकार

समाज को दिया संदेश
जागरूकता दौड़ का नेतृत्व एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह और प्रशिक्षु डीएसपी सह कटोरिया थानाध्यक्ष मनीष आनंद ने संयुक्त रूप से किया. एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने कहा कि सभी लोग अपनी जान की सुरक्षा के खातिर हेलमेट पहनें और परिवार के जीवन की खुशहाली का हमेशा ध्यान रखें. इस मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर मो. इनामुल्लाह और अवर निरीक्षक रंजीत कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details