बांका: जिले में पुलिसिंग को चाक-चौबंद करने के लिए कई पुलिस अधिकारियों का तबादला एक से दूसरे थाना में कर दिया गया है. वहीं कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कटोरिया के थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार को कर्तव्यहीनता के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है. जबकि, धनकुंड के थानाध्यक्ष को भी बदल दिया गया है. विकास कुमार को धनकुंड ओपी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले वे रजौन थाना में पदस्थापित थे.
अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लगातार शिकायत मिलने के बाद कर्तव्यहीनता के आरोप में कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष रहते अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे. इसके अलावा धनकुंड थानाध्यक्ष कौशल किशोर चौधरी को रजौन थाने में एसआई के पद पर नियुक्त किया गया है. सभी पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर संबंधित थाने में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
'बांका जिले में पुलिसिंग व्यवस्था में बदलाव करने के पीछे बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाया जा सके. कई और थानाध्यक्ष राडार पर हैं. उनकी भी कार्यप्रणाली की समीक्षा की जा रही है. कार्य के प्रति लापरवाह पाए गए तो उनके खिलाफ भी करवाई की जाएगी.'- अरविंद कुमार, एसपी