बांकाः जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकीबसार गांव के समीप जंगलों में संचालित अवैध देसी शराब (Local Liquor) के भट्टी को ध्वस्त किया गया. साथ ही भारी मात्रा में देसी महुआ शराब बरामद की गई है. साथ ही शराब बनाने का उपकरण भी जब्त किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस (Banka Police) ने एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
यह भी पढ़ें- जमुई: अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त, भारी मात्रा में देसी शराब बरामद
बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली थी कि छोटकीबसार गांव के जंगलों में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की भट्ठी का संचालन हो रहा है. शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना पर एसआई प्रमोद कुमार एवं थाना पुलिस जवानों के साथ जंगल में छापेमारी की गई.