बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 314 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ऑटो जब्त - bihar news update

जिले में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 314 बोतल विदेशी शराब ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उस ऑटो को भी जब्त कर लिया जिससे शराब की खेप लेकर तस्कर सहरसा जा रहे थे.

बांका
314 बोतल विदेशी शराब बरामद

By

Published : Apr 26, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 9:44 PM IST

बांका :जिले में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 314 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने उस ऑटो को भी जब्त कर लिया है जिसमें शराब की खेप लेकर तस्कर झारखंड से बिहार आ रहे थे. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें :अररिया: गिरफ्तार शराब तस्कर निकला कोरोना पॉजिटिव, थाने में मचा हड़कंप

छापामारी अभियान में पकड़े गए तस्कर
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी की. पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि शराब झारखंड के गोड्डा जिले से लाई जा रही थी.

ये भी पढ़ें :नालंदाः अस्थावां थाना इलाके से 20 लाख की शराब जब्त, तस्कर फरार

शराब तस्करों को भेजा गया जेल
पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि 111 लीटर विदेशी शराब बरामद कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों ने बताया कि वो झारखंड के गोड्डा जिले से शराब की खरीदारी कर सहरसा में डिलीवरी देने जा रहे थे. दोनों गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Apr 26, 2021, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details