बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 56 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - शराब जब्त

शराब तस्करों पर पुलिस शिकंजा कसने में लगी हुई है. इसी सिलसिले में बांका की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

Hjj
Jjjuu

By

Published : Jul 16, 2020, 2:22 PM IST

बांका: जिले के जयपुर कटोरिया पथ पर जयपुर पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो तस्करों को दबोचा गया. इनके पास से 56 बोतल शराब पकड़ी गई है. साथ ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई

जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को शराब तस्करों के खिलाफ गुरुवार को एक बड़ी सफलता मिली. वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल से 56 बोतल शराब बरामद की गई है. इसमें 750 एमएल की 8 बोतल जबकि 375 एमएल की 48 बोतल जब्त की गई है. वाहन पर सवार पप्पू यादव और नीरज कुमार दोनों कटोरिया के कठोन के निवासी बताए जा रहे हैं.

पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से एक मोटरसाइकिल जयपुर के रास्ते शराब लेकर कटोरिया जा रही है. उसी क्रम में जांच में उन्हें पकड़ लिया गया. इनलोगों ने शराब को कटोरिया में खपाने की योजना बनाई थी. ये बराबर देवघर से शराब लाकर कटोरिया में सप्लाई करते थे. फिलहाल दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details