बांका: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर नामांकन करने की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई है. इस दौरान बांका विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने पहुंचे दो प्रत्याशियों को देर शाम टाउन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसमें जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अविनाश कुमार उर्फ क्रांति यादव और निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानदीप मंडल शामिल हैं.
बांका: नामांकन करने पहुंचे दो उम्मीदवारों की गिरफ्तारी, जानें क्या है मामला - बिहार क्राइम न्यूज
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद नामांकन का दौर तेज हो गया है. इस बीच बांका विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने पहुंचे पहुंचे दो प्रत्याशी को देर शाम टाउन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि दोनों उम्मीदवारों के खिलाफ टाउन थाना में मामला दर्ज है. टाउन थानाध्यक्ष सुशील कुमार राव ने बताया कि जाप पार्टी के उम्मीदवार अविनाश कुमार उर्फ क्रांति यादव चांदन नदी से अवैध तरीके से होने वाले बालू उत्खनन के मामले में संलिप्त था. उसके ऊपर अवैध तरीके से बालू उठाव करने और उसे डंप करने का आरोप भी था. इसको लेकर टाउन थाना में प्राथमिकी भी दर्ज थी और लंबे अरसे से फरार चल रहा था.
ट्रक जलाने के मामले में था वांछित
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानदीप मंडल पर 2 साल पहले ट्रक जलाने का आरोप लगा था. उसे भी नामांकन करने के दौरान गिरफ्तार किया गया है. टाउन थानाध्यक्ष सुशील कुमार राव ने जानकारी देते हुए बताया कि दो वर्ष पूर्व चुटिया गांव के समीप सड़क जाम कर कई ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया था. जांच के दौरान ज्ञानदीप मंडल की संलिप्तता पाई गई थी और उसके खिलाफ टाउन थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी.। मामले को लेकर वह गायब चल रहा था. फिलहाल दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.