बांका: बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश नाकाम, 3 बदमाश गिरफ्तार - banka police police
बांका जिले में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो फरार होने में कामयाब रहे.
गिरफ्तार अपराधी.
बांका: जिले में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर 5 अपराधी निकले थे, जिसमें 3 की गिरफ्तारी हुई है, जबकि दो अन्य फरार हो गए. फरार हुए दोनों शातिर अपराधी दर्जनों कांड में वांछित हैं. तीनों की गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र में हुई है.
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि भागलपुर के कुख्यात अपराधी रविंद्र सिंह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसको लेकर नवादा पुलिस को भी अलर्ट किया गया और छापेमारी के साथ-साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान तीन अपराधियों को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. रविंद्र सिंह और पप्पू सिंह फरार हो गए सभी ने स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वह रविंद्र सिंह गिरोह के लिए काम करता था और बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे.
नवादा का रहने वाला हैं गिरफ्तार अपराधी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र से ही हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में शंकर सिंह, जितेंद्र कुमार और धनंजय कुमार शामिल है, जो कि पदमावा गांव का रहने वाला है. रविंद्र सिंह और पप्पू सिंह का अपराधिक इतिहास रहा है. हत्या, लूट, पुलिस मुठभेड़ सहित दर्जनों कांडो में वांछित है. यह अंतरजिला गिरोह से है. रविंद्र सिंह और पप्पू सिंह को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.