बांका (कटोरिया): अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध मंगलवार को कटोरिया थाना अंतर्गत राधानगर चौक पर महादलित महिलाओं ने बांस-बल्ला लगाकर कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आंदोलनकारी महिलाओं की मांग थी कि अवैध शराब भट्ठी संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो, ताकि गांव-मोहल्ले के लोग अमन-चैन से जिंदगी गुजार सकें.
महिला तस्कर गिरफ्तार
इधर, सड़क पर ग्रामीण का आंदोलन शुरू होने के साथ ही पुलिस पदाधिकारी हरकत में आये. राधानगर के हथगढ़ मोहल्ले में छापेमारी शुरू की गयी. इस क्रम में लगभग 3 लीटर देसी शराबके साथ एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया. वहीं, एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने कहा कि अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की आम लोग सूचना दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जाएगी.