बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध बालू खनन को लेकर हुई बमबाजी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहा था फरार - मास्टरमाइंड कौसर

बांका के बिंदी और बरैया बांध के बीच अवैध बालू उठाव को लेकर खड़ीहारा गांव के दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी और बमबाजी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें कांड का मास्टरमाइंड भी शामिल है. मास्टरमाइंड कौसर के खिलाफ बाराहाट थाने में कई मामले दर्ज हैं.

Bombing mastermind arrested
बमबाजी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2020, 3:18 PM IST

बांका:जिले में अवैध बालू उत्खनन और डंपिंग को लेकर बांका और बाराहाट थाना की सीमा पर बिंदी और बरैया बांध के बीच खड़ीहारा गांव के दो गुटों में गोलीबारी और बमबाजी के मास्टरमाइंड सहित एक अन्य को बांका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी बाराहाट थाना क्षेत्र से हुई है. 31 जुलाई को अहले सुबह चांदन नदी से अवैध बालू उत्खनन को लेकर दर्जनों राउंड गोलियां और बमबाजी हुई थी. जिसमें पांच नामजद सहित 20 से अधिक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

कौसर के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज
टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि गोलीबारी और बमबाजी का मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है. बमबाजी और गोलीबारी का मास्टरमाइंड कौसर सहित एक अन्य शाहरुख को बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़ीहारा गांव से गिरफ्तार किया गया है. कौसर के खिलाफ बाराहाट थाने में कई मामले दर्ज हैं. बमबाजी के मामले दोनों गुटों के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. साथ ही हजारों सीएफटी बालू को जब्त किया गया था.

बांका थाना

3 नामजद आरोपी अब भी हैं फरार
टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि बांका के बिंदी और बरैया बांध के बीच अवैध बालू उठाव को लेकर खड़ीहारा गांव के दो गुटों में अवैध बालू डंपिंग करने वालों से रंगदारी मांगने वाले मो. कुनैन और मो. मिनहाज के खिलाफ और अवैध तरीके से बालू उत्खनन कर डंप करने वाले मो. कौसर, मो. शाहरुख और मो. काजू के खिलाफ टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गिरफ्तार दोनों युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पांच नामजद में तीन फरार हैं. तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details