बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में सिर कटी लाश मामले में खुलासाः अवैध संबंध के विवाद में कुदाल से काटकर की थी हत्या

बांका में सिर कटी लाश मामले (Banka murder accused arrested)में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. बांका पुलिस और टेक्निकल टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में सिर कटी लाश मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बांका में सिर कटी लाश मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2022, 9:34 PM IST

बांका: बिहार के बांका मेंसिर कटी लाश मामले में पुलिस ने टीम गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर (Police arrested accused in Banka) लिया है. दरअसल जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कंझिया के पास चांदन नदी में 18 दिसंबर को एक युवक की हत्या कर उसका सिर काट कर झाड़ी में छिपा दिया गया और धड़ को नदी में गाड़ दिया गया था. उसी मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-निर्ममता की हद : बांका के बेलहर में सिर कटी लाश बरामद

चौबीस घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार:एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. इसके बाद अमरपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर शव की शिनाख्त करने और आरोपी की पहचान करने का काम शुरू किया गया. पुलिस के प्रयास से चौबीस घंटे के अंदर शव की शिनाख्त कर ली गई. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक कुल्हरिया गांव का गोपाल दास था. पुलिस अधिकारी और टेक्निकल टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के समक्ष आरोपी स्वीकार की अपनी संलिप्तता:आरोपी भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र के नवटोलिया रतनगंज गांव का बंटी उर्फ प्रमोद साह है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने स्वीकार करते हुए कहा कि गोपाल दास ने उससे कर्ज के रूप में 70 हजार रुपए लिए थे. जो वह वापस नहीं कर रहा था. यहां तक कि उसने फोन तक रिसीव करना छोड़ दिया था. इससे आक्रोशित होकर उसने 17 दिसंबर की शाम में उसे शराब पिलाने का लालच देकर कुल्हरिया चौक पर अपनी बाइक पर बैठा कर उसे कंझिया गांव के समीप चांदन नदी के किनारे लाया. बंटी ने उसे शराब पिलाकर नशे में धुत्त कर दिया तथा बाद में कुदाल से उसका गला काट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने सिर को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया तथा धड़ को घसीटते हुए नदी के बीचोबीच बालू में गाड़ दिया.

"आरोपी युवक का मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध होने की भी बात सामने आ रही है, इसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपी का कोविड टेस्ट करवा कर उसे न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है." :-विपिन बिहारी, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details