बांका: बिहार में दिन प्रतिदिन शराब के धंधे बढ़ रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार की शराबबंदी का असर जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा है. इसी कड़ी में बांका की पंजवारा थाना पुलिस ने झारखंड-बिहार सीमा पर बने चेक पोस्ट के पास रविवार शाम को वाहन जांच अभियान चलाया था. जहां झारखंड के गोड्डा जिले से आ रही दो कारों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद (Foreign Liquor Stock Caught In Banka) किया गया. वहीं चार तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-शराब माफिया को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, बदमाशों ने साथियों को भी छुड़ाया
कार से शराब बरामद: पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साह (SHO Anil Kumar Shah) ने बताया कि पंजवारा चेक पोस्ट पर गोड्डा की तरफ से दो कार आ रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों कारों को रोका गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार में रखे कई कार्टन में 902 बोतल शराब बरामद किए. गिरफ्तार तस्करों की पहचान बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर के सन्नी यादव, टाउन थाना क्षेत्र के पनास के भोला कुमार और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इनयाई गांव के रोहित कुमार और सनातन कुमार के रूप में हुई है.