बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद - SP Arvind Kumar Gupta

टाउन थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक 11 हजार 400 रुपए नकद बरामद हुए हैं. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि की.

banka
banka

By

Published : Jan 13, 2021, 3:16 PM IST

बांकाः टाउन थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गौरीपुर गांव से गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड मास्केट के साथ देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक 11 हजार 400 रुपए नगद बरामद हुए हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

अपराधियों से हो रही पूछताछ
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन-चार दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि टाउन थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में अपराधियों का जमावड़ा लग रहा है और उनके पास हथियार भी रहते हैं. टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें लोडेड मास्केट देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में कमल यादव, परमेश्वर यादव और हर किशोर यादव शामिल हैं. कमल यादव के घर पर ही किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाया जा रहा था. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है यह कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे.

देखें वीडियो

'टाउन थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव से लगातार सूचना मिल रही थी कि वहां तीन-चार दिनों से अपराधियों का जमावड़ा लग रहा है और उनके पास हथियार भी रहते हैं. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है यह कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे.' - अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी

अपराधियों के पास से बरामद हथियार और कारतूस

ये भी पढ़ेंःरूपेश सिंह हत्याकांड पर बोले तेजस्वी- सत्ता संरक्षण में हैं अपराधी, CM दें इस्तीफा, पप्पू ने कहा- हो CBI जांच

गिरफ्तार अपराधियों में एक का है आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि परमेश्वर यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. कुछ माह पूर्व एक ट्रक चालक की हत्या मामले में जेल में बंद था. हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था. वहीं, अन्य अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस ग्रुप में और अपराधी शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. उनसे मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरोह का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details