बांका:बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना (Jaipur Police Station) क्षेत्र में रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला वाक्या घटित हुआ है. जहां एक चचेरे चाचा ने 8 साल की भतीजी के साथ रेप (Misdeed With Child) की घटना को अंजाम दिया है. घटना विगत तीन अक्टूबर की बताई जा रही है. हालांकि परिजनों ने इस घटना को दबाने की कोशिश की, लेकिन मामला शनिवार को उजागर हुआ. तब जाकर महिला थाना की पुलिस हरकत में आई और आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-चलती ट्रेन में युवती के साथ गैंगरेप, 4 गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि तीन अक्टूबर को घर के सामने बच्ची खेल रही थी. इस दौरान रिश्ते में चचेरे चाचा ने बच्ची को बहला-फुसलाकर घर में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. परिजन पहले मामले को छिपाने की कोशिश करते हुए पीड़िता को इलाज के लिए देवघर अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने दुष्कर्म के मामले को लेकर पुलिस को दी गई सूचना की जानकारी मांगी. परिजनों ने यहां भी मामले को दबाने की कोशिश की. इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को जानकारी देने को कहा तो परिजन पीड़िता को इलाज के लिए धनबाद लेकर चले गये. हालांकि धनबाद में चिकित्सक ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया. जहां पुलिस की कागजी कार्रवाई के बाद चिकित्सक ने पीड़िता का इलाज किया.