बांका(कटोरिया): एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह ने बीते रविवार की रात जयपुर थाना क्षेत्र में तीतलाखो घाट पर अवैध बालू कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध बालू लोड तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. बालू घाट से पुलिस टीम ने एक बाइक भी बरामद की है. साथ ही पुलिस की घेराबंदी में बालू कारोबार से जुड़े पांच लोग गिरफ्तार भी हुए हैं.
मौके से पांच लोग हुए गिरफ्तार
एसडीपीओ द्वारा की गई इस कार्रवाई में बालू कारोबार से जुड़े पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार लोगों में सहदेव कुमार यादव ग्राम तीतलाखो, शालिग्राम शर्मा ग्राम नारायणपुर, सीताराम यादव ग्राम तीतलाखो, मोहनलाल टुडु ग्राम रसोईया और मनोज यादव ग्राम दिग्घीबांध शामिल हैं. छापेमारी अभियान में जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत भी दल बल के साथ शामिल थे.