बांका : अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव में दो पुलिस जवानोंपर (Attack on police in Banka ) आरोपी के परिजनों ने हमला कर जवान पिस्टल और मोबाइल छीन लिया था. घटना के दूसरे दिन बांका एसडीपीओ विनय बिहारी, अमरपुर सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव, थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बलों के साथ मौलानाचक गांव पहुंचकर पिस्टल बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया. लेकिन दूसरे दिन भी पुलिस कर्मियों को निराशा हाथ लगी.
ये भी पढ़ें : बार बालाओं के डांस में पिस्टल लहराने वाले को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला, कई जख्मी
परिजन पुलिस कर्मियों को बरगला रही है :घटनास्थल से हिरासत में लिये फरार अभियुक्त के परिजनों की निशानदेही पर पुलिस सजौर थानाक्षेत्र के लखानी पोखर के समीप अवस्थित बहियार में पहुंचकर जगह-जगह सरकारी पिस्तौल की खोजबीन की लेकिन पिस्तौल का कहीं पता नहीं चल पाया. हिरासत में लिये फरार अभियुक्त के परिजन लगातार पुलिस कर्मियों को बरगलाने का काम कर रही है.
गांव पुलिस छावनी में तब्दील :सूचना मिलते ही अमरपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव, थानाध्यक्ष सुनील कुमार ,सजौर थाना के दारोगा भगवान चौधरी समेत काफी संख्या में पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गई. देखते ही देखते पुरा मौलानाचक गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल पर मौजूद फरार अभियुक्त को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मुख्यालय डीएसपी मंगलेश कुमार, बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का अवलोकन किया. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी पिस्तौल की बरामदगी नहीं होने की वजह से जहां पुलिस महकमा में हलचल मची हुई है.
"मामले की गहराई से जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जायेगा. हिरासत में लिये फरार अभियुक्त के परिजन लगातार पुलिस कर्मियों को बरगलाने का काम कर रही है."-एसडीपीओ, बांका
ये भी पढ़ें : नालंदा में VIDEO VIRAL: पिस्टल ताने भूमाफिया से ग्रामीणों ने बचायी जमीन मालिक की जान