बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 40 पेटी शराब से लदी पिकअप वैन जब्त, चालक गिरफ्तार - बांका में पिकअप वैन जब्त

बांका में 40 पेटी शराब से लदी पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त किया है. शराब की यह बड़ी खेप धनबाद से भागलपुर ले जायी जा रही थी. 

banka
पिकअप वैन जब्त

By

Published : Nov 11, 2020, 3:50 PM IST

बांका (कटोरिया): एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के संयुक्त निर्देश पर कटोरिया पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर इनारावरण जंगल के पास से झारखंड की ओर से आ रही एक पिकअप वैन को जब्त किया गया. जिससे अवैध शराब की 40 पेटी बरामद हुई है.

वैन का चालक गिरफ्तार
कटोरिया पुलिस की टीम ने पिकअप वैन के चालक को भी खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक का नाम मोहम्मद शमशेर ग्राम कोटालअड्डा, थाना तोपचांची जिला धनबाद बताया गया है. एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने गिरफ्तार चालक से गहन पूछताछ भी की है.

धनबाद से लायी गई शराब
इस वैन पर शराब की पेटियों को सूखे नारियल के कचरे से भरी बोरियों के बीच में छिपाकर रखा गया था. ताकि पुलिस को अवैध शराब की खेप की भनक नहीं लग सके. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिर गया. शराब की यह बड़ी खेप धनबाद से भागलपुर ले जायी जा रही थी.

थाना में प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वाहन चेकिंग अभियान में कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अवर निरीक्षक महेश कुमार झा, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मंटू कुमार, नीतीश कुमार, नागेंद्र कुमार, सअनि बिपिन प्रसाद यादव दल बल के साथ शामिल रहे.

चार दिन पहले भी कटोरिया-देवघर मार्ग पर इनारावरण जंगल के पास से कटोरिया पुलिस ने 12 पेटी अवैध शराब से लदी एक सूमो विक्टा को जब्त किया था. वाहन के चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details