बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में 1824 बोतल शराब के साथ चालक गिरफ्तार, विशेष तहखाना में छुपाकर रखी थी शराब - बांका में शराब तस्करी

बांका में पिकअप वैन से विदेशी शराब बरामद की गई है. साथ ही चालक को भी मौके से गिरफ्तार (Pickup driver arrested with alcohol in Banka) कर लिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बांका में 1824 बोतल शराब
बांका में 1824 बोतल शराब

By

Published : Oct 26, 2022, 7:17 AM IST

बांका:बिहार के बांका में शराब तस्करी(Liquor smuggling in Banka) का मामला सामने आया है. उत्पाद विभाग द्वारा भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग के भलजोर चेकनाका पर वाहन चेकिंग की जा रही थी, उसी समय एक पिकअप वैन से 1824 बोतल शराब के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया. विदेशी शराब को पिकअप के एक खास तहखाने में छुपाकर तस्करी के लिए लाया जा रहा था.

पढ़ें-छठ पूजा में बिकने वाले सेब और अनार की आड़ में लाई जा रही थी शराब, अनलोड करते समय पुलिस ने पकड़ा

टाटा योद्धा पिकअप में ले जा रहे थे शराब: उत्पाद विभाग की टीम ने भलजोर चेकपोस्ट पर बीते रात वाहन जांच के क्रम में एक टाटा योद्धा पिकअप के वाहन में बने विशेष तहखाना से विदेशी शराब की 1032 बोतल बरामद कर, समस्तीपुर जिला मोहद्दीनगर, ग्राम नवटोटारा थाना के भुवनेश्वर राय के पुत्र सुबोध राय को गिरफ्तार किया है. साथ ही उक्त पिकअप को जब्त कर लिया गया है.

शराब के लिए बनाया खास तहखाना: बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध विजय कुमार पंडित के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चला रही थी. उसी वक्त रात के करीब 11 बजे पिकअप वाहन तेजी से भागलपुर की ओर जा रहा था. जिसे रोकने का इशारा करने पर वह चकमा देकर भागना चाहता था. टीम को संदेह होने पर उसे रोककर उसकी जांच की गई. गाड़ी के अंदर टेंट का टेबल और उसके नीचे बने विशेष तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच: गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया की उसे किसी ने वह वाहन दुमका में दिया था उसे नोवगछिया जीरो माइल ले जाकर छोड़ना था. वहां से कोई और चालक उसे ले जाता. जांच अधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि उससे और पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य लोगो का पता लगाकर वाहन मालिक और गिरफ्तार चालक पर मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाएगा.

पढ़ें-स्कूल बना शराब गोदाम! गया में सरकारी स्कूल से 213 पेटी शराब बरामद


ABOUT THE AUTHOR

...view details