बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ता विमलेंद्र मुखर्जी की तस्वीर का अनावरण - State Human Rights Commission Chairman Vinod Kumar Sinha

वरिष्ठ अधिवक्ता अंबर मुखर्जी के अनुरोध पर पटना हाईकोर्ट के जज प्रभात कुमार झा और राज्य मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन विनोद कुमार सिन्हा बांका व्यवहार न्यायालय परिसर पहुंचे. जिला जज बलराम दुबे सहित अधिवक्ता संघ के लोगों ने उनका स्वागत किया. दोनों ने अपने जमाने के बेहतरीन अधिवक्ता विमलेंद्र मुखर्जी के फोटो का अनावरण व्यवहार न्यायालय परिसर में किया.

बांका
बांका

By

Published : Feb 20, 2021, 3:37 PM IST

बांका: व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अंबर मुखर्जी के पिता स्व. विमलेंद्र मुखर्जी के फोटो का अनावरण करने के लिए पटना हाईकोर्ट के जज प्रभात कुमार झा और राज्य मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन विनोद कुमार सिन्हा बांका व्यवहार न्यायालय परिसर पहुंचे. जहां डिस्ट्रिक्ट जज बलराम दुबे ने दोनों को बुके देकर और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लीलाधर लाल ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-बांका: 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' का आयोजन, DM ने 6 पदाधिकारियों का रोका वेतन

विमलेंद्र मुखर्जी के फोटो का अनावरण
राज्य मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन विनोद कुमार सिन्हा और पटना हाईकोर्ट के जज प्रभात कुमार झा ने संयुक्त रूप से विमलेंद्र मुखर्जी के फोटो का अनावरण किया. इस दौरान बांका व्यवहार न्यायालय के तमाम जज और अधिवक्ता मौजूद थे.

विमलेंद्र मुखर्जी की तस्वीर का अनावरण

'सरल स्वभाव थे विमलेंद्र मुखर्जी'
पटना हाईकोर्ट के जज प्रभात कुमार झा ने कहा कि अंबर मुखर्जी ने अपने पिता और अपने जमाने के बेहतरीन अधिवक्ता रहे विमलेंद्र मुखर्जी के फोटो के अनावरण का अवसर प्रदान किया. विमलेंद्र मुखर्जी लगातार 67 वर्षों तक न्यायालय में प्रैक्टिस करते रहे. जो अपने आप में बड़ी बात है. वे बहुत ही सरल स्वभाव और मृदुभाषी व्यक्ति थे. उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि आप संविधान और अधिकारों का रक्षक है. अधिवक्ता अपने काम से कभी रिटायर नहीं होता है.

जज प्रभात कुमार झा का स्वागत

''ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं बांका से संबंध रखता हूं. जब वरिष्ठ अधिवक्ता संजय झा और अंबर मुखर्जी ने स्व. विमलेंद्र मुखर्जी जैसे नामचीन अधिवक्ता के फोटो का अनावरण करने के लिए आग्रह किया तो मैं अपने आप को रोक नहीं पाया. इससे पहले जब भी बांका आया था जिला जज के अनुरोध पर ही आया था या फिर न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही आया था''-प्रभात कुमार झा, पटना हाईकोर्ट के जज

चेयरमैन विनोद कुमार सिन्हा का स्वागत

'67 वर्षों तक कोर्ट में की प्रैक्टिस'
राज्य मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि 67 वर्षों तक लगातार अधिवक्ता के तौर पर काम करना अपने आप में बड़ी बात है. 1953 से लेकर 2020 तक लगातार बांका व्यवहार न्यायालय में एक बेहतरीन अधिवक्ता के तौर पर सेवा देते रहे हैं. सभी अधिवक्ताओं को उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके नक्शे कदम पर चलने का प्रण लेना चाहिए.

''मेरा बांका से पुराना नाता है और कई बार विमलेंद्र मुखर्जी से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ. अपने काम के प्रति हमेशा सजग रहते थे. उनके फोटो का अनावरण करने के लिए आना अपने आप में बड़ी बात है इसके लिए उनके पुत्र अंबर मुखर्जी का शुक्रगुजार हूं''- विनोद कुमार सिन्हा, चेयरमैन, राज्य मानवाधिकार आयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details