बांका: जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमनगर और बीरबलपुर के बीच बहियार में बुधवार की शाम हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान बबुरा गांव निवासी स्व. समुद मंसूरी का पुत्र इदरीश मंसूरी के रूप हुई है.
वज्रपात की चपेट में आकर हुई मौत
बताया जाता है कि बुधवार की शाम बारिश रुकने के बाद इदरीश बहियार के रास्ते ईद पर्व को लेकर अपनी बेटी के घर बिरबलपुर गांव सेवई पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान आलमनगर से कुछ दूर बढ़ते ही बहियार पार करने के दौरान ही उसके बगल में ठनका गिरने से वह वहीं गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना को देख आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी. देर शाम शव को बबुरा लाया गया.