बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः वज्रपात की चपेट में आने से शख्स की मौत, पत्नी घायल - death due to Thunderclap

बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत माधवपुर गांव में दंपति खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक शुरू हुई बारिश के बाद दोनों घर लौटने लगे. उसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आने से पति की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई.

बौंसी
बौंसी

By

Published : Sep 8, 2020, 12:00 AM IST

बांका(बौंसी): जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत माधवपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी घालय हुई है. जिसका इलाज बौंसी रेफरल अस्पताल में चल रहा है. पीड़ितों की पहचान गांव निवासी बसंत सोरेन का 45 वर्षीय बेटे कैलाश मंडल और उसकी 49 वर्षीय पत्नी लीलम देवी के रूप में हुई है.

खेत से घर लौटने के दौरान हुई घटना
जानकारी के अनुसार दंपति धान के खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक तेज बारिश होने लगी. जिसके बाद दोनों घर जाने लगे. उसी क्रम में रास्ते में वज्रपात की चपेट में आ गए. जिससे कैलाश मंडल मौके पर ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने उनकी पत्नी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर के अनुसार वह अब खतरे से बाहर है.

आपदा के तहत मिलेगा मुआवजा
थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. संबंधित मुखिया ने मृतक के परिजनों ने आपदा के तहत मिलने वाले मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details