बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः पेड़ को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति को जमकर पीटा, इलाज के दौरान मौत - dispute in Banka

घटन शंभूगंज थाना क्षेत्र के बड़ी खजूरी गांव की है. जहां सहजन के पेड़ को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की पिटाई से मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

बांका
बांका

By

Published : May 13, 2020, 10:06 AM IST

बांका: जिले में एक पेड़ के विवाद में हिंसक झड़प हुई. जिसमें घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शंभूगंज थाना क्षेत्र का मामला
मामला शंभूगंज थाना क्षेत्र के बड़ी खजूरी गांव का है. जहां प्रमोद राम ने अपने घर के पास एकसहजन का पेड़ लगाया था. पड़ोसी बबलू राम का परिवार पेड़ के सरकारी जमीन में होने का हवाला देकर उसे काटने की बात करता था. इस बाद को लेकर आए दिन दोनों में कहा-सुनी होती रहती थी.

सोमवार को बबलू राम का बेटा रोशन राम ने पेड़ को उखाड़ दिया. इस बारे में पूछने के लिए गए प्रमोद राम परबबलू राम और उसका बेटा रोशन टूट पड़ा. दोनों ने मिलकर प्रमोद की जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

सिलीगुड़ी ले जाने के क्रम में मौत
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में प्रमोद राम को पास के पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. भागलपुर में एक दिन रखने के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अगले दिन सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. जहां ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

आरोपी गिरफ्तार
इधर प्रमोद के भाई ने पप्पू राम ने घटना के बाद थाने में बबलू राम और उसके पुत्र रोशन राम के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि आरोपित पिता-पुत्र को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details