बांका(रजौन): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद जिले में पुलिस प्रशासन तालाबों पर अतिक्रमण करने वालों को चिंहित कर कार्रवाई करने में जुटा है. जिसके तहत नवादा सहायक थाना के खरौनी पंचायत के वार्ड नंबर चार में तालाब की जमीन पर कब्जा कर रहने वाले लोगों को सीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिसका जवाब देने 107 लोग आज सीओ के कार्यालय पहुंचे और नोटिस का जवाब दिया.
ये भी पढ़ें-बेतिया: अतिक्रमण को लेकर सैकड़ों मोहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन
चार-पांच दशक से रह रहे हैं लोग
जानकारी के अनुसार नवादा सहायक थाना के खरौनी पंचायत के वार्ड नंबर चार के पास 22 बीघा तालाब के बांध पर करीब चार-पांच दशक से भूमिहीन अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा सहित कई जातियों के ढाई सौ लोग आवास बना कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सीओ निलेश कुमार चौरसिया ने 107 घरों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर 18 जनवरी को नोटिस तामिला करवाया था. इसी नोटिस का जवाब देने के लिए सैकड़ों की संख्या में पोखर के बांध पर बसे लोग सीओ के कार्यालय आए और नोटिस का जवाब दिया.