बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः आंधी और बारिश ने मचाई भारी तबाही, कई लोगों के आशियाने उजड़े - storm and rain in banka

आंधी और बारिश ने लोगों के घर उजाड़ दिए. बिजली के तार और पोल टूट गए. जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है.

बांका
बांका

By

Published : May 16, 2020, 12:35 PM IST

बांकाः जिले में गुरुवार देर रात भीषण आंधी और बारिश आई, जिसने भारी तबाही मचाई. आधी में कई पेड़ जड़ से उखड़ गए. कई लोगों के आशियाने उजड़ गए. बिजली के तार और पोल भी टूटकर गिर गए. जिसके बाद से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है.

आंधी ने मचाई तबाही
सबसे ज्यादा नुकसान चांदन प्रखंड के बिरनिया और चांदन पंचायत में हुआ. बिरनिया के शेखपुरा, लूरी, भेलगरो, पहाड़पुर, कटोन, कदरसा गांव और यहां के जंगली इलाकों में कई पेड़ जड़ से उखड़ गए. इस दौरान शेखपुरा के श्रवन दास और प्यारी दास के घर इसकी चपेट में आकर ध्वस्त हो गए, जबकि आंधी में दर्जनों घरों के फूस और ऐलवेस्टस की छत उड़ गई.

आंधी ने घर को तबाह कर दिया

यातायात रहा बाधित
वहीं, गोपडीह गांव में एक पानी की टंकी हवा में उड़ गई. देवघर-सुल्तानगंज मुख्यमार्ग पर कटोरिया के पास पेड़ गिर जाने से करीब दो घंटों तक यातायात बाधित रहा. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से भारी मशक्कत के बाद परिचालन बहाल हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details