बांका:जिले के चांदन नदी पर बने पुल के 6 में से 4 पाये क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिससे यहां बड़े वाहन के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बांका के पूर्व सांसद सह आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार से इसे जल्दी बनवाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
प्रशासन ने अब तक नहीं की नए पुल की पहल
चांदन नदी पर बने पुल के दो पाये आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके लिए प्रशासन ने दोनों तरफ से लोहे का गाडर लगाकर बड़े वाहन के आने-जाने पर रोक लगा दी है. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन ने अब तक नए पुल की पहल नहीं की है. बता दें कि पुल एनएच-333 ए में शामिल है. जो बांका को भागलपुर, झारखंड और बंगाल से जोड़ता है.