बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चांदन पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों की बढ़ी परेशानी, निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व RJD सांसद

आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बालू संवेदक न सिर्फ गलत तरीके से बालू का उठाव कर रहे हैं बल्कि सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना भी लगा रहे हैं. इस पर पूरा विभाग मौन है. जिससे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है.

banka
banka

By

Published : Jan 19, 2020, 12:28 PM IST

बांका:जिले के चांदन नदी पर बने पुल के 6 में से 4 पाये क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिससे यहां बड़े वाहन के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बांका के पूर्व सांसद सह आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार से इसे जल्दी बनवाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

प्रशासन ने अब तक नहीं की नए पुल की पहल
चांदन नदी पर बने पुल के दो पाये आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके लिए प्रशासन ने दोनों तरफ से लोहे का गाडर लगाकर बड़े वाहन के आने-जाने पर रोक लगा दी है. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन ने अब तक नए पुल की पहल नहीं की है. बता दें कि पुल एनएच-333 ए में शामिल है. जो बांका को भागलपुर, झारखंड और बंगाल से जोड़ता है.

चांदन नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त

'सरकार को करोड़ों के राजस्व का घाटा'
आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बालू संवेदक न सिर्फ गलत तरीके से बालू का उठाव कर रहे हैं, बल्कि सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना भी लगा रहे हैं. इस पर पूरा विभाग मौन है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है. जबकि नियमानुसार किसी भी नदी के पुल पर तीन सौ मीटर तक बालू का उठाव मना है.

सरकार से पुल के मरम्मत की गुहार
पूर्व सांसद ने सरकार और जिलाधिकारी से जल्द से जल्द इस पुल को मरम्मत कराने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में इस सड़क को फोर लेन में पास कराया गया है. जिस पर काम भी चल रहा है. यहां के लोगों को कई किमी का चक्कर लगाकर अपने गंतव्य पर जाना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details