बांका: जिले के बाराहाट प्रखंड स्थित आपूर्ति कार्यालय में एमओ विनय कुमार की मनमानी से लोग परेशान हैं. एमओ कभी कार्यालय नहीं पहुंचते हैं. इससे आमजन को राशन कार्ड बनवाने तथा वितरण संबंधित शिकायत दर्ज कराने में परेशानी होती है. मजबूरन उन्हें बिना काम कराए ही वापस लौटना पड़ता है. इससे कई लोगों को आपदा कि इस घड़ी में अनाज नहीं मिल पा रहा है.
सोमवार को भी विनय कुमार अपने कार्यालय से गायब रहे. उनकी गैरमौजूदगी में प्रखंड आपूर्ति कार्यालय को डीलर का बेटा चलाता है. लोगों का कहना है कि वह आवेदन लेकर पहुंचने वाले लोगों से सीधे मुंह बात तक नहीं करता और डांट कर भगा भी देता है. लोगों राशन कार्ड के लिए रोज आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगाते हैं. आवेदन लेकर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पहुंची गीता देवी बताती हैं कि अनाज मिलना बंद हो गया है. गीता देवी ने बताया कि राशन कार्ड के लिए जब प्रखंड आपूर्ति कार्यालय आती है तो बीडीओ के पास जाने के लिए कहा जाता है. मो.एनुल अंसारी ने बताया कि उन्हें कई सालों से अनाज मिल रहा था. लेकिन 2 वर्षों से नाम काटे जाने से अनाज नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि जब भी इसकी शिकायत करने पहुंचते हैं तो कार्यालय से एमओ ही गायब रहते हैं. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है. अनाज नहीं मिल पा रहा है. बच्चे भूख से तड़प रहे हैं.