बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: आपूर्ति कार्यालय से MO रहते हैं गायब, डीलर के बेटे की मनमानी से चलाता है कार्यालय - एमओ

बाराहाट प्रखंड स्थित आपूर्ति कार्यालय में एमओ विनय कुमार कभी कार्यालय नहीं पहुंचते हैं. इससे कई लोगों को आपदा की इस घड़ी में अनाज नहीं मिल पा रहा है.

banka
banka

By

Published : Apr 27, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 4:59 PM IST

बांका: जिले के बाराहाट प्रखंड स्थित आपूर्ति कार्यालय में एमओ विनय कुमार की मनमानी से लोग परेशान हैं. एमओ कभी कार्यालय नहीं पहुंचते हैं. इससे आमजन को राशन कार्ड बनवाने तथा वितरण संबंधित शिकायत दर्ज कराने में परेशानी होती है. मजबूरन उन्हें बिना काम कराए ही वापस लौटना पड़ता है. इससे कई लोगों को आपदा कि इस घड़ी में अनाज नहीं मिल पा रहा है.

आपूर्ति कार्यालय के सामने एमओ का इंतजार करते लोग

सोमवार को भी विनय कुमार अपने कार्यालय से गायब रहे. उनकी गैरमौजूदगी में प्रखंड आपूर्ति कार्यालय को डीलर का बेटा चलाता है. लोगों का कहना है कि वह आवेदन लेकर पहुंचने वाले लोगों से सीधे मुंह बात तक नहीं करता और डांट कर भगा भी देता है. लोगों राशन कार्ड के लिए रोज आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगाते हैं. आवेदन लेकर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पहुंची गीता देवी बताती हैं कि अनाज मिलना बंद हो गया है. गीता देवी ने बताया कि राशन कार्ड के लिए जब प्रखंड आपूर्ति कार्यालय आती है तो बीडीओ के पास जाने के लिए कहा जाता है. मो.एनुल अंसारी ने बताया कि उन्हें कई सालों से अनाज मिल रहा था. लेकिन 2 वर्षों से नाम काटे जाने से अनाज नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि जब भी इसकी शिकायत करने पहुंचते हैं तो कार्यालय से एमओ ही गायब रहते हैं. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है. अनाज नहीं मिल पा रहा है. बच्चे भूख से तड़प रहे हैं.

पेश है एक रिपोर्ट

'डीलर का बेटा चलाता है कार्यालय'
वहीं लोगों ने यह शिकायत की है कि आपूर्ति कार्यालय को खड़हारा पंचायत के डीलर का बेटा मीर हसन चलाता है. बार-बार पूछे जाने पर वह यही कहता रहा कि एमओ साहब आ रहे हैं. वहीं लोगों ने मीर हसन पर अवैध वसूली करने से लेकर मनमानी करने का भी आरोप लगाया है.

लाभुको से कई लोगों के नाम हटाए जाने से परेशान लोग

'सभी को मिलेगा अनाज'
बाराहाट बीडीओ शशि भूषण साहू ने बताया कि सभी पंचायतों में पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. शिकायत आने पर वो संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी एवं डीलर के पास जाकर समस्या का निवारण करते हैं. पूरे प्रखंड को तीन जोन में बांटा गया है. इसमें सीडीपीओ और सीओ को भी शामिल किया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी व्यक्ति अनाज से वंचित नहीं रहेगा. सभी को अनाज मिलेगा. जिनका नाम कट गया है, उस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर जितने भी आवेदन आए थे सभी कि जांच कर स्वीकृति के लिए अनुमंडल कार्यालय भेजा जा रहा है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details