बांका: बिहार में 11 चरणों में होने वाला पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) जारी है. पंचायत चुनाव में हार के बाद आपसी रंजिश बढ़ गयी है. इसको लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के समर्थकों से मारपीट की गयी. जिससे आक्रोशित पीड़ित के परिजनों ने भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग ( Bhagalpur-Dumka Main Road ) को पुनसिया बस स्टैंड चौक के समीप जाम कर दिया गया. जिससे सड़क पर भारी जाम लग गया और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के बाद भिड़े दो प्रत्याशियों के समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे
जानकारी के अनुसार, रजौन दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र से रणवीर यादव चुनाव में पराजित हो गए. जिसको लेकर पुनसिया बेंगा टोला के कैलाश शर्मा, मिथुन शर्मा, विक्की कुमार, सुरेश राउत, विलास राउत आदि के साथ कुछ लोगों ने वोट नहीं देने की बात कहकर मारपीट की. इस घटना की शुरुआत बुधवार की शाम 7 बजे तब हुआ जब कैलाश शर्मा साइकिल से मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में कैलाश शर्मा को कुछ लोग साइकिल से उठा अपने घर ले जाकर मारपीट किये.