बांका (चांदन): जिले के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 भनरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नलजल योजना से पानी नहीं मिलने की शिकायत बीडीओ दुर्गाशंकर से की है. ग्रामीणों ने लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि पंप चालक संजय यादव द्वारा जानबूझकर कई जगहों पर पाइप को क्षतिग्रस्त करते हुए सभी पानी को अपने खेतों में ले जा रहा है. और वहां लगे फसल के पटवन करने का काम कर रहा है.
पम्प चालक की मनमानी से नल जल योजना हुई ठप, BDO से की शिकायत
भनरा गांव में पम्प चालक की लापरवाही के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत बीडीओ से की है.
वहीं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की तो पंप चालक खुलेआम कहता है कि पाइप फटा हुआ है. इसलिए पानी नहीं मिलेगा. यह शिकायत पूर्व में भी कई बार किया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से पंप चालक का मनोबल काफी बढ़ गया है.
ग्रामीणों ने दिया लिखित आवेदन
ग्रामीण गुलाबी यादव, टैटू यादव, कंचनी देवी, बबीता देवी, आशीष कुमार, विपिन यादव, रामदेव यादव सहित कई अन्य लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है. वहीं, पंप चालक संजय यादव का कहना है कि कई जगहों पर पाइप फट जाने से पानी कुछ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जबकि मेरे द्वारा पाइप क्षतिग्रस्त करने का आरोप पूरी तरह गलत है. वहीं, बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि जल्दी ही इसकी जांच करते हुए सभी को पानी देने की व्यवस्था की जाएगी.