बांका(अमरपुर): जिले के अमरपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कहा गया कि इस साल दुर्गा पूजा में बलि चढ़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. साथ ही इस साल दुर्गापूजा का स्वरूप ही बदला-बदला सा देखने को मिलेगा. बिहार सरकार ने कोरोना काल को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक मंदिर में इर्द गिर्द मेला नहीं लगने दिया जाएगा. मंदिर परिसर के नजदीक खाने-पीने की दुकान या किसी भी तरह की दुकानें नहीं लगेंगी.
दुर्गा पूजा को लेकर अमरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, बलि चढ़ाने पर प्रतिबंध - बांका न्यूज
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने कहा कि कोरोना काल के प्रकोप को देखते हुए सरकार और जिला प्रशासन के गाइडलाइन को पालन कराया जाएगा. वहीं, उलंघन करने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध
शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष ने कोरोना काल को देखते हुए सभी पूजा समितियों से स्वागत द्वार पर लाउडस्पीकरनहीं बजाने का अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा मंदिर परिसर के आस-पास किसी भी तरह का दुकान नहीं लगाने दिया जाएगा. साथ ही कंटेन्मेंट जोन में प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी. उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को सोशल डिस्टेंस और पूजा करने आये भक्तों से मास्क पहनकर आने की अपील करने का निर्देश दिया. अमरपुर सहित आस-पास के मंदिरों में महाष्टमी के दिन डलिया चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है. पाठा की बलि के लिये भी काफी भीड़ पहुंचती है. इस बार सिर्फ मंदिरों या अपने घरों में ही दुर्गा पूजा की अनुमति रहेगी.
इनकी रही मौजूदगी
पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन 25 अक्टूबर विजया दशमी को किया जायेगा. इस मौके पर अमरपुर सीओ सुनील कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू साह, संजय साह, अशोक साह ,भरको गांव के सरपंच राकेश साह, सुरेंद्र शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.