बांका:जिले में रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शामिल मौलवी और मुस्लिम समाज के लोगों से लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाने की अपील की गई.
बांका: रमजान को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, लॉकडाउन पालन करने के दिए गए निर्देश - appeal to follow lockdown
रमजान के समय मस्जिद में नमाज नहीं पढ़े जाने के निर्देश को लेकर जिले में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुस्लिम समुदाय से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ने की अपील की गई.
बता दें कि, जिले के अमरपुर, कटोरिया, बेलहर, रजौन, धोरैया, बौसी और जयपुर सहित सभी थााना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी थानाध्यक्ष और पदाधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाएं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.
अपने-अपने घरों में ही पढ़ें नमाज
इस मौके पर थानाध्यक्षों ने बताया कि मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई है. इसलिए शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें. इस बैठक में सभी थानाध्यक्षों के साथ वरीय पदाधिकारी बीडीओ, सीओ और कई पंचायत प्रतिनिधि सहित मस्जिद के मौलवी मौजूद रहे.