बांका:जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की देर रात बांका से मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त (Ambulance Accident ) हो गई. जिसमें चालक और मरीज सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना अमरपुर-शाहकुंड (Amarpur-Shahkund) मुख्य मार्ग पर स्थित डॉ. सुरेश प्रसाद के क्लिनिक के समीप घटित हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -बर्थडे पार्टी में चल रहा था डीजे पर डांस, भरभराकर गिरी छत, दो की मौत व 15 जख्मी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात बांका सदर अस्पताल से मरीज सहित उसके परिजन को लेकर एंबुलेंस में बिठाकर कर निकला. जहां अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग से बादशाहगंज होते हुए भागलपुर जा रही थी. तभी डॉ. सुरेश प्रसाद के क्लिनिक के समीप बीच सड़क पर अचानक दो घोड़े आ गये. जिसे बचाने के क्रम में चालक ने एंबुलेंस से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गयी. हादसे में एंबुलेंस चालक सहित चार लोग घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए स्कार्पियो से भागलपुर भेज दिया गया. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे एंबुलेंस चालक को भी बाहर निकाला. चालक की भी गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा और घटना की जानकारी अमरपुर थाना को दी.